लंढोरा चेयरमैन डॉ. नसीम अहमद ने डीएम हरिद्वार व जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को दी दीपावली की शुभकामनाएं
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
लंढोरा। नगर पंचायत लंढोरा के चेयरमैन डॉ. नसीम अहमद ने दीपावली के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार और जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से भेंट कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने नगर पंचायत लंढोरा में चल रहे विकास कार्यों और स्वच्छता अभियानों की जानकारी भी दी।
चेयरमैन डॉ. नसीम अहमद ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पार्षदों और अधिकारियों के सहयोग से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका उद्देश्य है कि गरीब और जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले और क्षेत्र का चौमुखी विकास सुनिश्चित हो।
डॉ. नसीम अहमद ने कहा कि दीपावली जैसे पर्व पर स्वच्छता का विशेष महत्व है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि दीपावली के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कूड़ा-कचरा केवल कूड़ा गाड़ी में ही डालें, ताकि नगर की सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी सहित सभी सभासदों ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और नगर के सर्वांगीण विकास के लिए मिल-जुलकर काम करने का संकल्प दोहराया।



