November 7, 2025

स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। समाज सेवा के प्रति समर्पित स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर ईदगाह चौक स्थित सचिन इंटरनेशनल होटल में विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिवंगत राम बिहारी गुप्ता के सुपुत्र एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर में नगर व आसपास के सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त कीं।कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान महादान होता है। यह न केवल किसी जरूरतमंद को नया जीवन देता है, बल्कि रक्तदान करने वाले को भी पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि समय पर किसी की जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि इस शिविर में एकत्र किया गया रक्त जरूरतमंद मरीजों की सहायता में लगाया जाएगा।स्वास्थ्य जांच शिविर में Fortis Hospital से आए चिकित्सकों के साथ-साथ स्थानीय चिकित्सकों ने भी सेवाएं दीं। विशेष रूप से  शिविर में Dr. Vinay Gupta (Vinay Vishal Hospital), Dr. Anurag Agrawal (स्पाइन स्पेशलिस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल) और Dr. Parit Agrawal ने विशेष परामर्श दिया।  डॉक्टर अर्पित सैनी और अन्य विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर निःशुल्क परामर्श दिया। पूजा गुप्ता ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को घर बैठे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन डॉक्टरों से मिलने के लिए महीनों पहले अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है, वे आज रुड़की में निःशुल्क जांच कर रहे हैं।इस मौके पर विधायक फुरकान अहमद और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा को समर्पित किया। उन्होंने समाज में जो कार्य किए, वे हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र सचिन गुप्ता आज उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाजहित में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक फुरकान अहमद, उदय सिंह पुंडीर, रिंकल पुंडीर, विकास त्यागी, सुभाष सैनी, रजनीश गुप्ता, ईश्वर लाल शास्त्री, राजेंद्र बॉडी, सुशील कश्यप, जाकिर हुसैन, हाजी नौशाद, अर्पित गोयल, शकील अहमद, मनोज गोयल, प्रधान जसवीर, सरवन गोस्वामी, शिवांशु भटनागर, रईस अहमद, हेमेंद्र चौधरी, सलमान, कैलाश जिंदल, भूषण त्यागी, आदेश सैनी, धनेंद्र जैन, राजा त्यागी, रितु कंडियाल, सुनील सिंघल, संजय, बॉबी त्यागी, मनोज कुमार, सौरभ चौरसिया, दीपक अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्रद्धांजलि सभा के रूप में किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता को नमन करते हुए उनके सेवा भाव को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। रचित वालिया, हाजी नौशाद अहमद, आदित्य राणा, दीपक अरोड़ा, मनोज गोयल, हेमेंद्र चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष कलीम खान, सुभाष सरीन, सरवन गोस्वामी, उम्मीद गाजी, रईस अहमद, मकसूद हसन, आदिल फरीदी, शकील अहमद, जाकिर हुसैन, सलमान और रितु कंडियाल सहित अनेक लोगों ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर समाजसेवी पूजा गुप्ता ने कहा कि रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर जैसे सामाजिक कार्यक्रम न केवल लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हैं बल्कि समाज में एकता और सेवा का भाव भी मजबूत करते हैं। श्रद्धांजलि सभा और शिविर का समापन स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!