कोतवाली मंगलौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – सोनाली नदी में अवैध खनन पर कसा शिकंजा, चार ट्रैक्टर सीज
ब्योरो- दिलशाद खान । KNEWS18)
हरिद्वार, 06 अक्टूबर 2025।
हरिद्वार जनपद में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के सख्त निर्देशों के बाद मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बीती रात एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम आमखेड़ी में सोनाली नदी के किनारे चल रहे अवैध खनन पर छापा मारकर चार ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर सीज किया है।जानकारी के अनुसार, दिनांक 05/06 अक्टूबर की मध्यरात्रि में थाना मंगलौर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आमखेड़ी के पास सोनाली नदी में कुछ खनन माफिया अवैध रूप से रेत निकालने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक की देखरेख में पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस को आता देख खनन में लगे ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर खड़े चार ट्रैक्टरों को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने बताया कि ये सभी ट्रैक्टर रेत से लदे हुए थे और बिना किसी वैध परमिट या दस्तावेज के खनन कार्य में उपयोग किए जा रहे थे। मौके पर मौजूद टीम ने ट्रैक्टरों को सीज कर लिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश डिमरी, कांस्टेबल तेजपाल सिंह और होमगार्ड शिवकुमार शामिल थे, जिन्होंने पूरी मुस्तैदी के साथ यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर हानि पहुंचाता है। इसी वजह से जिले भर में ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है।एसएसपी हरिद्वार द्वारा पूर्व में ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्ती से नजर रखें। इन निर्देशों के अनुपालन में थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो समय-समय पर संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रख रही हैं।मंगलौर पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी, जिससे क्षेत्र में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



