November 7, 2025

शांतरशाह गांव में एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई, निर्माणाधीन भवन किया सील

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की/बाहादराबाद, 20 सितम्बर 2025।
शनिवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की टीम ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बाहादराबाद क्षेत्र के शांतरशाह गांव में एच.पी. पेट्रोल पंप के पास बन रहे एक निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया। यह कार्रवाई एचआरडीए की रुड़की शाखा कार्यालय की टीम द्वारा मौके पर जाकर पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़याज़ द्वारा यह भवन बिना स्वीकृत नक्शे और आवश्यक अनुमति के निर्माण कराया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्राधिकरण ने पहले ही निर्माण को रोकने के निर्देश दिए थे। इसके तहत भवन स्वामी को नोटिस भी जारी किया गया था और स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि बिना स्वीकृति निर्माण जारी रखना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।इसके बावजूद निर्माण कार्य लगातार जारी रहा। शिकायतकर्ताओं ने दोबारा एचआरडीए को जानकारी दी, जिसके बाद अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए भवन को सील करने का आदेश जारी किया। एचआरडीए की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस बल की मौजूदगी में अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अधिकारी, इंजीनियर और कर्मचारी मौजूद रहे।एचआरडीए अधिकारियों का कहना है कि प्राधिकरण के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना स्वीकृत नक्शे और जरूरी अनुमति के भवन का निर्माण नहीं कर सकती। ऐसा करना न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि शहर के नियोजित विकास के लिए भी खतरा बनता है। इस तरह की मनमानी से अव्यवस्थित निर्माण बढ़ते हैं, जिससे ट्रैफिक, जल निकासी और सुरक्षा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।प्राधिकरण सचिव ममिज सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि प्राधिकरण समय-समय पर क्षेत्र में निरीक्षण करता है और जहां भी अवैध निर्माण की जानकारी मिलती है, तुरंत कार्रवाई की जाती है। ममिज सिंह ने आम जनता से भी अपील की कि वे भवन निर्माण से पहले प्राधिकरण से स्वीकृति अवश्य लें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाही से बचा जा सके।स्थानीय लोगों ने भी एचआरडीए की इस कार्रवाई का समर्थन किया है। उनका कहना है कि अवैध निर्माण के चलते क्षेत्र में कई बार परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। यदि समय रहते ऐसी कार्रवाइयाँ होती रहेंगी तो क्षेत्र का विकास योजनाबद्ध तरीके से हो सकेगा और जनता को सुविधाएं भी बेहतर मिलेंगी।बताया जा रहा है कि शांतरशाह गांव में एच.पी. पेट्रोल पंप के पास यह भवन काफी तेजी से तैयार किया जा रहा था। इसके खिलाफ शिकायतें लगातार प्राधिकरण तक पहुंच रही थीं। प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिस को न मानने और कार्य जारी रखने पर ही सील करने की कार्रवाई की गई।ईस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि एचआरडीए नियमों के अनुसार विकास कार्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है। कोई भी अवैध निर्माण चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!