चौकी इक़बालपुर के सब इंस्पेक्टर नितिन बिष्ट को आजाद समाज पार्टी ने किया सम्मानित

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। रिपोर्टिंग चौकी इकबालपुर के स्टेशन ऑफिसर सब इंस्पेक्टर नितिन बिष्ट को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनकी ईमानदारी और निष्पक्षता की सराहना करते हुए कहा कि नितिन बिष्ट पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, जो पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है।कार्यकर्ताओं ने कहा कि नितिन बिष्ट किसी भी मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कार्य करते हैं। फरियादी जब भी चौकी पर पहुंचते हैं तो वह उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हैं और समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। उनके इस व्यवहार और कार्यशैली के कारण स्थानीय लोगों के बीच पुलिस विभाग की छवि मजबूत हुई है। सम्मान समारोह में फिरोज अहमद (जिला महासचिव, आजाद समाज पार्टी), मोहम्मद इंतनाम, मोंटी कटारिया और तनवीर अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने नितिन बिष्ट के कार्यों की सराहना की और उन्हें इसी तरह समाज की सेवा करते रहने की शुभकामनाएं दीं।