करतार सिंह भड़ाना का ऐलान–भगवानपुर चन्दनपुर में विकास के लिए 10 लाख की सौगात

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरियाणा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने विधानसभा चुनाव 2027 को ध्यान में रखते हुए गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। मंगलौर विधानसभा से बेहद कम अंतर से चुनाव हारने के बाद अब भड़ाना पूरी उम्मीद के साथ फिर से मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।इसी क्रम में भड़ाना देर शाम भगवानपुर चन्दनपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गांव के विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह धनराशि गांव के बुनियादी विकास कार्यों में उपयोग होगी।भड़ाना ने इस मौके पर कहा कि वह मंगलौर की जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि “ऊपर वाले के आशीर्वाद से इस बार जनता रिकॉर्ड मतों से हमें विजयी बनाएगी।पूर्व मंत्री भड़ाना ने स्पष्ट किया कि वह हिन्दू-मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं रखते। उन्होंने कहा – “सभी धर्म सबसे पहले इंसानियत और मोहब्बत से रहना सिखाते हैं।”करतार सिंह भड़ाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी का डंका बज रहा है और प्रदेश में मुख्यमंत्री धामी विकास को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं।भड़ाना का कहना है कि इस बार संगठन और कार्यकर्ताओं को पहले से अधिक मज़बूत किया जाएगा। उनका दावा है कि 2027 का चुनाव उनके लिए “वरदान” साबित होगा और वह और भी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनीस अहमद गौड़, देवेंद्र टीकोला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और भड़ाना के संकल्प का समर्थन किया।