जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय विकास भवन रोशनाबाद में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।ध्वजारोहण के पश्चात सीडीओ ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दायित्वों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में महान क्रांतिकारी भगत सिंह को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह का यह संदेश हमें हमेशा प्रेरित करता है कि देशप्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं है और हमें भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन उसी समर्पण भाव से करना चाहिए।सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने कर्मचारियों से जिले के विकास में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समानता, न्याय और सौहार्द पर आधारित समाज का निर्माण ही सच्ची स्वतंत्रता का अर्थ है। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उत्साह को बढ़ाया।समारोह में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।