दिल्ली पब्लिक स्कूल रुड़की के पूर्व छात्र देवांशु सोनी को मिला राष्ट्रपति से स्वर्ण पदक
((ब्योरो- दिलशाद खान)।KNEWS18)
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुड़की ने एक बार फिर शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। विद्यालय के पूर्व छात्र देवांशु सोनी ने आईआईटी धनबाद से बी.टेक. सत्र 2021-25 में टॉप कर न केवल विद्यालय बल्कि अपने परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।देवांशु को हाल ही में जुलाई 2025 में आयोजित दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि पूरे दिल्ली पब्लिक स्कूल परिवार के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है।देवांशु सोनी, शरद कुमार वर्मा के सुपुत्र हैं, जिन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुड़की से सत्र 2020-21 में बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।विद्यालय की प्रधानाचार्या ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान देवांशु की लगन, परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल है। उन्होंने देवांशु को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय निदेशक प्रदीप बत्रा, राम अग्रवाल, अर्जुन बत्रा, ध्रुव अग्रवाल, सिद्धार्थ बत्रा और कार्तिक अग्रवाल ने भी देवांशु सोनी को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।