ट्रांसफार्मर चोरी पर भाकियू रोड का हंगामा, विद्युत विभाग और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ब्योरो (दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
रुड़की। खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों और ट्यूबवेल मोटरों की बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (रोड) के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर चोरी में मिलीभगत और पुलिस पर गश्त न करने के आरोप लगाए।भाकियू रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड के नेतृत्व में किसान अधीक्षण अभियंता अमित कुमार के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि ढंडेरी ख्वाजीपुर क्षेत्र में लगातार ट्रांसफार्मर और ट्यूबवेल मोटर चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। उनके अनुसार अब तक तीन ट्रांसफार्मर और 15 से अधिक मोटरें चोरी हो चुकी हैं। पदम सिंह रोड ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी जानबूझकर विद्युत लाइन में फॉल्ट बताते हैं और कई घंटे तक शटडाउन लेकर चोरी की वारदात को अंजाम दिलवाते हैं। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता अमित कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद भाकियू पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक (देहात) शेखर चंद्र सुयाल से भी मिले और क्षेत्र में गश्त न होने की वजह से चोरी की घटनाओं में वृद्धि पर चिंता जताई।एसपी देहात ने किसानों को आश्वस्त किया कि कांवड़ मेले के दौरान पुलिस बल अन्यत्र तैनात था, लेकिन अब क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाई जाएगी और जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
इस मौके पर वेदपाल सिंह, कृष्ण पाल, बिजेंदर, सुशील कुमार, संत कुमार, अशोक कुमार, अनुज कुमार, अक्षय, ऋषि सेवाराम, सोनू शर्मा, हरपाल सिंह समेत कई किसान मौजूद रहे।