मदरहुड यूनिवर्सिटी और ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के बीच एमओयू, छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम
(ब्योरो-दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
मदरहुड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. नरेंद्र शर्मा ने फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, ह्यूमनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़ की अधिष्ठाता एवं ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (जबलपुर) की प्राचार्या डॉ. कीर्ति विश्वकर्मा को बधाई देते हुए कहा कि इस आपसी समझौते से छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा को लेकर नए-नए प्रयोग किए जाएंगे, जिससे उनकी कार्यकुशलता में और वृद्धि होगी। मदरहुड यूनिवर्सिटी, रुड़की की फैकल्टी ऑफ आर्ट्स, ह्यूमनिटीज़ एंड सोशल साइंसेज़ तथा जबलपुर स्थित ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ने आपसी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु एक एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। ईस समझौते के तहत अधिष्ठाता प्रो. डॉ. श्रीपाल चौहान ने बताया कि यह एमओयू डॉ. कीर्ति विश्वकर्मा के प्रयासों से संभव हो सका है। दोनों संस्थाएं अब एनईपी 2020 के अंतर्गत अकादमिक और शोध सहयोग, फैकल्टी व स्टूडेंट ट्रेनिंग, संयुक्त कॉन्फ्रेंस, सेमिनार, वर्कशॉप और सांस्कृतिक पहलों जैसे कई सकारात्मक गतिविधियों को अंजाम देंगी। इस अवसर पर मदरहुड यूनिवर्सिटी की ओर से डॉ. अलका रानी, डॉ. वंदना श्रीवास्तव, सह-आचार्य डॉ. राजीव कुमार, सह-आचार्य अमित कुमार, दुनेश सिंह नेगी और मोनिका कालरा (सभी सहायक आचार्य) उपस्थित रहे। वहीं, ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, जबलपुर से प्राचार्या डॉ. कीर्ति विश्वकर्मा, डॉ. वंदना तिवारी, डॉ. अर्चना लुकास, लेफ्टिनेंट नितिन गीते, डॉ. सतवीर कौर अहलूवालिया, डॉ. नीता और डॉ. पप्पी चौहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। यह समझौता दोनों संस्थानों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।



