विधायक प्रदीप बत्रा ने कैम्प कार्यालय में शिवभक्तों की सेवा की,सफाईकर्मियों को बताया असली नायक

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप बत्रा अपने कांवड़ पटरी स्थित कैम्प कार्यालय पर शिवभक्तों की सेवा करते नज़र आए इस दौरान उन्होंने शिवभक्तों को शीतल पेय वितरित किए ।
विधायक बत्रा ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। उन्होंने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान भंडारे, चिकित्सा शिविर और अन्य सेवाएं प्रदान कर शिवभक्तों की सेवा की।उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में सफाई कर्मचारियों सहित सभी विभागीय कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। सफाई कर्मियों ने दिन-रात मेहनत कर कांवड़ पटरी और शहर की साफ-सफाई बनाए रखी।विधायक ने कहा कि वे प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी अपने कैम्प कार्यालय पर शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं, जहां विश्राम, स्नान, भोजन आदि की पूरी व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी शिवभक्त को असुविधा न हो।बत्रा ने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह फोकस रखा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए थे। साथ ही पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया था कि शिवभक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।आज इसी का परिणाम है कि देशभर से आए हजारों शिवभक्त अपने गंतव्यों की ओर लौट रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है।इस मौके पर निशांत राणा, राहुल चांदना, शिवम गोयल, मयंक मेंहदीरत्ता, पीयूष चांदना, तुलसी प्रसाद, रेणु,पूरी, विशाल, मुकेश, राजन पाठक, चंद्रकांत शर्मा, अमित मेंहदीरत्ता आदि उपस्थित रहे सभी ने कैम्प कार्यालय में लगे शिविर में शिवभक्तों की सेवाकी।