September 13, 2025

हरिद्वार में पारिवारिक रंजिश का खौफनाक अंत — भाभी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई देवर की हत्या

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

हरिद्वार के डालूवाला मजबता गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी की मदद से अपने ही देवर की हत्या करवा दी। वजह थी – ज़मीन पर कब्ज़ा और प्रेम संबंध।घटना का खुलासा सिडकुल थाना पुलिस ने किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला सोनिया, जो मूल रूप से खालाटीरा गांव की निवासी है, अपने पति के साथ हैदराबाद में रहती थी। वहीं रहते हुए उसने अपने देवर नीटू की हत्या की साजिश रची। साजिश को अंजाम देने के लिए उसने अपने प्रेमी छोटा और उसके साथी अकबर को पांच लाख रुपये का लालच दिया।पुलिस ने सोमवार को महिला समेत तीनों आरोपियों – सोनिया, छोटा और अकबर – को सिडकुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। छोटा और अकबर हरिद्वार के हजारा ग्रांट इलाके के रहने वाले हैं, जबकि सोनिया खालाटीरा गांव की है।

हत्या की गई थी धारदार हथियार से

18 जुलाई को सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला मजबता गांव में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। बाद में उसकी पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह, निवासी खालाटीरा, के रूप में हुई। युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमले के गंभीर निशान पाए गए।20 जुलाई को मृतक के भाई राकेश ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

तकनीकी सुराग से आरोपी पकड़े गए

पुलिस ने सर्विलांस, मुखबिरों और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की, जिसमें हजारा ग्रांट के दो युवकों – छोटा और अकबर – पर शक गहराया। दोनों हत्या के बाद से ही गांव से फरार थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

प्रेम कहानी से शुरू होकर हत्या तक पहुंचा मामला

पूछताछ में छोटा पुत्र शाहिद ने कबूल किया कि वह गांव में फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। उसकी दो साल पहले सोनिया से जान-पहचान हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। सोनिया ने अपने देवर की ज़मीन हथियाने और गांव लौटकर छोटा के साथ रहने की योजना बनाई थी।

इसी के तहत सोनिया ने अपने प्रेमी को हत्या के लिए उकसाया और पांच लाख रुपये का लालच दिया। हत्या में प्रयुक्त चापड़, बाइक और मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!