September 13, 2025

हरेला पर्व पर रोटरी क्लब रुड़की ने किया वृक्षारोपण, प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम काला ने सभी का जताया आभार

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

रुड़की- उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब रुड़की द्वारा आज ढ़डेरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन से श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल तक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पूर्व अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने हरेला पर्व की सभी प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति के प्रति हमारी आस्था और जिम्मेदारी को दर्शाता है। हरेला केवल परंपरा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की नींव है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी नियमित देखभाल करने की अपील की, ताकि वातावरण शुद्ध बना रहे और जीवन अधिक स्वस्थ और समृद्ध हो। उन्होंने इसे समाज के हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बताया और जनभागीदारी को इस दिशा में आवश्यक बताया।

इस अवसर पर क्लब सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि लगाए गए वृक्षों की बच्चों की तरह देखरेख की जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रुड़की के प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र पाल ने कहा, “धरती मां हमारी जन्मदाता मां से भी महान है। यदि हमें स्वस्थ रहना है तो वृक्षारोपण करना अनिवार्य है, ताकि हमें स्वच्छ वायु और जल मिल सके। अगर कहीं भी वृक्ष लगाने की आवश्यकता हो, तो मैं स्वयं वृक्ष उपलब्ध कराने को तैयार हूं।”बच्चों के जाने-माने चिकित्सक डॉ. सुधीर चौधरी ने अपने संबोधन में कहा, “एक वृक्ष सौ पुत्र समान है। वृक्ष लगाना एक महान कार्य है, अतः हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।”रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के पूर्व सहायक गवर्नर रोटेरियन सुभाष सरीन ने वृक्षों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि हमें इन्हें बच्चों की तरह पालना चाहिए।रोटरी क्लब रुड़की की अध्यक्ष रोटेरियन रीना नैथानी ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं और डॉ. राजेन्द्र पाल तथा डॉ. सुधीर चौधरी का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया।कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन हर्ष प्रकाश काला एवं श्रीमती कुसुम काला ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने गढ़भूमि संस्कृति समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह रावत एवं श्रीमती पार्वती रावत का भी धन्यवाद किया, जिनकी सांस्कृतिक टोली ने लोकगीतों की सुंदर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

प्रस्तुत किए गए प्रमुख लोकगीत:

1. “जी रह्यां, जागी रह्यां, सुखी रह्यां”

2. “हिट ओ दीदी हिट ओ भुली हरेला मनोला”

3. “हरेला आया हरियाली लाया, देवभूमि ने खुद को सजाया”

4. “भलु लगदु मेरा मुल्क स्वाणु रे, ऊंचा डाण्डा काण्ठ्यूं कु पाणि रे”

इन गीतों ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया और समूचे वातावरण को हरियाली और संस्कृति के रंग में रंग दिया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षा वंदना मोहन, डॉ. संजीव सैनी, वी.के. शर्मा, प्रेम सरीन, पी.सी. सैनी, कोषाध्यक्ष नीलम शर्मा, पीयूष, इवा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नारसन खंड प्रमुख सुरेंद्र प्रकाश काला, राजेन्द्र प्रकाश काला, डॉ. विनीत काला, गार्गी काला, पान सिंह रावत, नन्दा ऐरी, संतोषी राणा, विमला बहुखंडी, सरोज बड़थ्वाल, रवि शंकर उपाध्याय, रोहित कुमार, योगम्बर सिंह रौथाण, गिरधारी लाल शर्मा, रामचंद्र सिंह, केशव शाखा, अमन शर्मा, अनिल शुक्ला, लक्ष्मण सिंह, करण सिंह भण्डारी, मास्टर लव, कुश, प्रमोद, रेखा, रीना, सुनीता, निक्की, मोंटी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

कार्यक्रम के समापन पर गढ़भूमि सांस्कृतिक समिति की पूरी टीम को एक पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर रोटरी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम काला ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को धन्यवाद दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!