श्रद्धालुओ की बढ़ती भारी भीड़ को देखते हुए हरिद्वार के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी 14 से 23 जुलाई तक रहेंगे बंद

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
जनपद हरिद्वार में श्रावण कांवड़ मेला-2025 के तहत कांवड़ियों की लगातार बढ़ती संख्या और सड़कों पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कांवड़ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मार्गों के बंद या डायवर्ट होने तथा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए 14 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।इस आदेश के तहत जनपद हरिद्वार के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय, उच्च शिक्षण संस्थान, तकनीकी/प्राविधिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में भौतिक रूप से शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस अवधि में छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।जिला प्रशासन द्वारा यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा, सुगम आवागमन और जनहित को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि कांवड़ मेला के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।