रोशनाबाद में मेडिकल स्टोर्स पर औचक निरीक्षण:चार दुकानों पर ताले, अनियमितताओं पर चेतावनी

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
हरिद्वार, 9 जुलाई 2025:
न्यायालय के निर्देशानुसार आज रोशनाबाद क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। यह संयुक्त अभियान ड्रग्स कंट्रोल विभाग की ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर के नेतृत्व में चलाया गया। टीम ने क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर्स का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया गया कि अपर आयुक्त के निर्देशानुसार सभी औषधि विक्रेताओं को आगामी एक माह की अवधि के भीतर अपने प्रतिष्ठान पर पंजीकृत फार्मासिस्ट की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। यदि तय समयावधि के बाद किसी भी दुकान में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति पाई जाती है, तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 तथा नियमावली 1945 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
टीम ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवाओं के लिए अलग से बॉक्स रखा जाए और समय-समय पर इन दवाओं को स्टॉक से अलग किया जाए ताकि जनहित में दवा की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस निरीक्षण अभियान के दौरान चार मेडिकल स्टोर्स में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिनके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। साथ ही संचालकों को आवश्यक सुधार के लिए निश्चित समयावधि प्रदान की गई है।