September 13, 2025

रुड़की के रामनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन, 200 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून एवं रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक क्षेत्र रामनगर में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस जनकल्याणकारी पहल में उद्यमी परिवारों, श्रमिकों एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना एवं रोगों की समय रहते पहचान हेतु लोगों को जागरूक करना रहा।

शिविर की प्रमुख विशेषताएँ:

लगभग 200 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लियामैक्स हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा परामर्श प्रदान किया गयाजनरल फिजिशियन, डायटीशियन, ऑर्थोपेडिक एवं बीएमडी विशेषज्ञ की उपस्थिति ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, बीएमडी टेस्ट जैसी जाँचें नि:शुल्क की गईं

संगठन की भूमिका:
शिविर के आयोजन में रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
इसमें अध्यक्ष बीबी गुप्ता, संयोजक पीयूष जिंदल, सचिव अजय कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष राकेश मित्तल, हरीमोहन कपूर, राजीव जिंदल, केतन भारद्वाज समेत अन्य उद्यमियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कैंप में सेवा देने वाले डॉक्टर की टीम – सिमरनजीत सिंह जनरल फिजिशियन, डॉ स्पर्श मित्तल ऑर्थोपेडिक, डॉ डोली बालियां न्यूट्रिशन एंड डायबीटिक्स, कैंप मैनेजर हिमांशु सैनी।

चेयरमैन केतन भारद्वाज ने कहा:

“हमारा उद्देश्य सिर्फ उद्योग क्षेत्र को सशक्त करना नहीं, बल्कि समाज के समग्र कल्याण में भी योगदान देना है। इस शिविर के माध्यम से हमने स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाया है।”कार्यक्रम संयोजक पीयूष जिंदल ने बताया कि भविष्य में भी सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधित शिविरों का आयोजन एसोसिएशन द्वारा जारी रहेगा।स्थानीय जनता ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की और अपेक्षा जताई कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!