सड़क पर उतरी कांग्रेस,देह व्यापार और नशे पर सरकार को घेरा मुख्यमंत्री का पुतला दहन

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की – “रुड़की में देह व्यापार एवं नशा सट्टा जुआं नहीं होने देंगे”, यह संकल्प लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस की भारी तैनाती रही, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने पुतला जब्त करने की कोशिश की, फिर भी कार्यकर्ताओं ने दृढ़ निश्चय दिखाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले हफ्ते रुड़की के कई होटलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया, लेकिन होटल मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब शासन-प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी लोग इस अवैध धंधे को संरक्षण देंगे, उन्हें बेनकाब किया जाएगा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजकुमार सैनी ने देह व्यापार और नशा को समाज के लिए कलंक बताया और प्रशासन की निष्क्रियता की कड़ी आलोचना की।
प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें सलीम खान, संजय गुड्डू, आशीष चौधरी, अता उर रहमान, मदन पाल भड़ाना, विशाल सहगल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।