September 13, 2025

पूर्व राज्य मंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा के आवास पर पहुँचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री का हुआ ज़ोरदार स्वागत

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़की)।भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार ने कहा कि देश की सेना ने दिखा दिया है कि भारत किसी भी विदेशी चुनौती से मुकाबला करने के लिए हर समय तत्पर है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मज़बूत नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पहलगाम के गुनाहगारों का फोरन बदला ले लिया है।

वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पूर्व राज्य मंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट के आवास पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को उसके घर में घुसकर ही नहीं मारा बल्कि आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद भी कर दिया,जो अपने आप में सेना की वीरता और शौर्य का उदाहरण है।उन्होंने कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और सैनिक शक्ति को देखकर विस्तारवादी सोच रखने वाले देश घबरा गए हैं।उन्होंने कहा कि जल्द ही हम प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को अपने कश्मीर में मिलाएंगे।कहा कि कुछ लोग आज भी राजनीतिक लाभ के चलते सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं,जो दुर्भाग्यपूर्ण है।भाजपा की जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने कहा की पंडित मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट एक समाजसेवी के साथ-साथ एक महान शिक्षाविद के रूप में पूरे क्षेत्र में अपनी पहचान रखते हैं।उन्होंने कहा कि पंडित मनोहर लाल शर्मा के सानिध्य में भाजपा को बहुत बल मिला है।डॉक्टर मधु सिंह ने कहा पंडित मनोहर लाल शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं,उनकी सराहना हर जगह की जाती है।इस अवसर पर पंडित ममतेश शर्मा एडवोकेट,पंडित रजनीश शर्मा एडवोकेट,पंडित पंकज शर्मा एडवोकेट,पूर्व प्रधानाचार्य आरडीएस कपिल,प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक,विकास धीमान आदि ने महामंत्री (संगठन) अजय कुमार का फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ से देकर गर्म जोशी से स्वागत किया।पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट ने प्रदेश महामंत्री संगठन का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!