September 13, 2025

*समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने पर दिया गया जोर*

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़की)। दिनांक 29 मई 2025 को नगर निगम सभागार, रुड़की में समाज कल्याण योजनाओं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री देशराज करनवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंच सके।

बैठक में मुख्य रूप से रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती लक्ष्मी राज चौहान , भाजपा नेता सुशील त्यागी, प्रमोद चौधरी,उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने योजनाओं की जमीनी हकीकत पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए और कहा कि सामाजिक कल्याण की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका लाभ निर्धन, वंचित और पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पहुंचे।

राज्य मंत्री देशराज करनवाल ने कहा कि सरकार की मंशा यह है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन योजनाओं, छात्रवृत्तियों, दिव्यांग कल्याण, वृद्धावस्था, विधवा और निराश्रित पेंशन योजनाओं की पात्रता सूची की पुनः समीक्षा कर वास्तविक लाभार्थियों को शामिल किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सकता है।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल मानी जाएंगी जब ग्रामीण अंचलों तक उनका प्रभावी प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग को ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा बहनों की मदद से योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचानी चाहिए।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने सुझाव दिया कि समाज कल्याण विभाग मोबाइल कैंपों के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन करे और ऑन-द-स्पॉट लाभान्वयन सुनिश्चित करे।

जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप ने विभागीय योजनाओं की अब तक की प्रगति का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और कहा कि विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं में कोई भ्रष्टाचार या भेदभाव न हो और लाभार्थियों की संतुष्टि सर्वोपरि हो।

अंत में, राज्य मंत्री देशराज करनवाल ने सभी उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि योजनाओं की समीक्षा मासिक रूप से की जाए और जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर सतीश सैनी, आलोक गौतम, गीता कार्की, पंकज नंदा मंडल अध्यक्ष मनोज मुंडलाना, योगेश त्यागी, रवि राणा,सुबोध सैनी, आशीष कुमार, गुरजिंदर प्रधान, जिला उद्योग महाप्रबंधक उत्तम कुमार तिवारी सहित समाज कल्याण से जुड़े सभी विभाग के अधिकारी गण , भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!