September 13, 2025

रुड़की के ग्रीन पार्क में आस मोहम्मद के आवास पर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया ज़ोरदार स्वागत

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़की) उत्तराखंड में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति 2027 के चुनाव को मजबूती के साथ लड़ेगी।

उत्तराखंड में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति सबसे पहले अपने संगठन की मजबूती पर ध्यान देगी गांव गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए संगठन को मजबूत किया जायेगा ताकि आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी की मजबूत स्थिति बन सके। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं और खासतौर से राजनीति में अनुभव वाले नेताओं को पार्टी आगे बढ़ाने का काम करेगी। रुड़की के ग्रीन पार्क में आस मोहम्मद के आवास पर पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर आजाद अली ने कहा कि हरिद्वार जिले में सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहते हैं इसलिए पार्टी हरिद्वार जिले से अपने संगठन को सबसे पहले मजबूत करेगी।उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है।उन्होंने कहा कि आज देश का माहौल बेहद खराब है मुसलमानों को डराने वाली पार्टियों को अब मुंह की खानी पड़ेगी।उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम मिलकर इस पार्टी को मजबूत करेंगे। आजाद अली ने कहा कि हरिद्वार की जनता तीसरे विकल्प के रूप में उनकी पार्टी को देख रही है जल्द ही पार्टी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसकी तिथि का ऐलान बाद में किया जाएगा। आजाद अली ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि उत्तराखंड की जनता बदलाव चाहती है देश में जो राजनीति चल रही है वह ठीक नहीं है उनकी पार्टी की विचारधारा को सभी लोग पसंद कर रहे हैं जल्द ही उत्तराखंड में उनकी पार्टी नए आयाम स्थापित करेगी।इस मौके पर रहमत अली,आस मोहम्मद,मोहम्मद इकबाल,शाहनवाज एडवोकेट,शाहवेज,दानिश, डॉ माजिद,शानू,इस्लाम,इरफान,शहजाद,वहीद और हमीद आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!