September 13, 2025

जान लेवा हमला करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

झबरेड़ा,,थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम खाताखेड़ी में पूर्व प्रधान एजाज के घेर में घुसकर झगड़ा करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने उसके मसकन से गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया तथा अन्य सात व्यक्तियों की छानबीन शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम खाताखेड़ी के पूर्व प्रधान एजाज और उनके मोहल्ले के ही आमिर कौसर की किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है जिसे लेकर दोनों पक्षों में रेलवे फाटक इकबालपुर में भी कहा सुनी हुई लेकिन वहां पर ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दिया था बताया जाता हे कि पूर्व प्रधान एजाज और पारिवारिक लोग, अपनी बैठक में बैठे हुए थे लाठी डंडों से लैस रंजिश रखने वाले आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने उनकी बैठक में घुसकर उन पर हमला कर दिया था जिससे एजाज और उसके भाई को गंभीर चोट आई। झबरेड़ा पुलिस ने दी गई तहरीर के द्वारा मेडिकल के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी थी जिसमें बीते रोज पुलिस ने हमलावर कादिर और गय्युर को उनके  ठिकाने से गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया और लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया। इकबालपुर चौकी इंचार्ज नितिन बिष्ट का कहना हे कि रिजवान,फैजान, दानिश,बिलाल, आमिर,कौसर,शाहरुख की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही हे शीघ्र उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा, झबरेड़ा कोतवाली प्रभारी अजय सिंह का कहना हे हुडदंग मचाने वाले,फिजा खराब करने,और नशे का व्यापार करने वालों को किसी भी रूप में बक्शा नहीं जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!