September 13, 2025

प्रेस क्लब महानगर रुड़की का हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह,पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिलाई शपथ

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़की)  प्रेस क्लब महानगर रुड़की का शपथ ग्रहण कार्यक्रम नगर निगम सभागार में संपन्न हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रेस क्लब महानगर रुड़की के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें पत्रकारिता के मूल्यों के अनुरूप ईमानदारी,निष्पक्षता और जनसरोकारों की पत्रकारिता करने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी भूमिका समाज को नई दिशा देने वाली होती है।पत्रकारों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि खबरों में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखते हुए समाज के हित में कार्य करें।शपथ ग्रहण समारोह में लोकप्रिय विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने भी भाग लिया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उन्हें सदैव सत्य और जनहित को प्राथमिकता देनी चाहिए।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह ने प्रेस क्लब के नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों का समर्पण और ईमानदार दृष्टिकोण ही समाज में जागरूकता ला सकता है।उन्होंने कहा कि पत्रकारों की लेखनी सामाजिक सुधार का सशक्त माध्यम बन सकती है।दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने भी पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारों को और अधिक सजग और जिम्मेदार रहना होगा।उन्होंने प्रेस क्लब को एक मजबूत मंच के रूप में कार्य करने का आह्वान किया।मेयर अनीता अग्रवाल ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर के विकास और नागरिकों की समस्याओं को उजागर करने में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है।उन्होंने प्रेस क्लब को नगर की आवाज बताते हुए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन अफजल मंगलौरी ने किया।कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा,एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नैयर काजमी, फोनिक्स के अध्यक्ष व समाजसेवी ई०चैरब जैन,वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा,पवन तोमर,प्रवीण संधू,भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,बृजेश गुप्ता,सतीश सैनी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, प्रमोद जोहर,युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह,पंकज नंदा,वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार,रेलवे बोर्ड की सदस्य पूजा नंदा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह,मंडल अध्यक्ष गुरजिंदर प्रधान,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र सिंह,भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय नेता चौधरी धीर सिंह,प्रदीप चौधरी,अभिनव,सरदार नवनीत कालरा,अनुराग त्यागी,विवेक चौधरी,डॉ०नवनीत शर्मा,पत्रकार हरि ओम गिरी,दिलशाद खान,नसीम मलिक,मनीष शर्मा,अनूप सैनी,सोनी रोड,संदीप तोमर सहित अनेक पत्रकार,समाजसेवी,राजनीतिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।समारोह में अनेक पत्रकारों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!