प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कर रही कार्य-त्रिवेंद्र सिंह रावत

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
ब्लॉक में शुक्रवार को एक भव्य सामाजिक आधिकारिकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को सरल, सम्मानजनक एवं आत्मनिर्भर बनाना था। इस शिविर में क्षेत्रीय सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक प्रदीप बत्रा, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख श्रीमती लुबना राव ने विशेष रूप से प्रतिभाग किया और अपने कर-कमलों से दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए।
रूडकी ब्लॉक में शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित हुए। इस अवसर पर ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, स्मार्ट केन, ब्रेल किट सहित कई आधुनिक सहायक उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों ने शिविर स्थल पर लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया तथा दिव्यांगजनों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं को समझा।
सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन के अंतर्गत यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से वंचित न रहे। यह शिविर इसी सोच का प्रतिबिंब है।”
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि समाज तभी प्रगतिशील बनता है जब उसमें सभी वर्गों को समान अवसर मिलते हैं। “हमारा कर्तव्य है कि हम दिव्यांगजनों को ना सिर्फ संसाधन दें, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास से भरें ताकि वे अपने जीवन में किसी पर निर्भर न रहें।”
डॉ. मधु सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा, “दिव्यांगजन हमारे समाज की गरिमा हैं। हम सबका दायित्व है कि हम उनके लिए एक समावेशी और सहयोगात्मक वातावरण तैयार करें। यह शिविर उसी दिशा में एक कदम है।”
ब्लॉक प्रमुख लुबना राव ने कहा, “ब्लॉक प्रशासन दिव्यांगजनों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और हम भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।”
शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों और उनके परिजनों ने इस आयोजन के लिए सरकार एवं आयोजकों का आभार प्रकट किया। कई लाभार्थियों ने बताया कि इन उपकरणों के माध्यम से उनका जीवन पहले से अधिक सुविधाजनक और आत्मनिर्भर होगा।
इस अवसर पर रुड़की ब्लॉक प्रमुख लुबना राव,भगवानपुर विधायक ममता राकेश, पवन तोमर , वैजयंती माला ,सुशील त्यागी सांसद प्रतिनिधि बृजेश गुप्ता, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, भीम सिंह,प्रदीप पाल, सावित्री मंगला , प्रदीप पाल,सतीश सैनी सौरभ गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ,रोमा सैनी, मनोज मुंडलाना ,आलोक गौतम,रिंकू प्रधान ,बृजमोहन सैनी, सहायक खंड विकास अधिकारी के के कांडपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह,सहायक समाज कल्याण अधिकारी संजय शर्मा, सुमन कुटियाल दत्त, ग्राम विकास अधिकारी जोत सिंह पवार,टी आर मलेथा, निर्मल सिंह, प्रधान सहायक फरीद अहमद, वरिष्ठ सहायक मुकेश सैनी, पार्षद विवेक चौधरी, रश्मि चौधरी,शेखर राणा पुंडीर, राव इनाम,स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों एवं स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर शिविर को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड समाज कल्याण अधिकारी के के कांडपाल ने द्वारा किया गया।
यह सामाजिक आधिकारिकता शिविर न केवल सहायक उपकरणों के वितरण का मंच था, बल्कि यह सामाजिक समरसता, दया और मानवता का प्रतीक बनकर उभरा।