हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण 30 अप्रैल और 2 मई को लगायेगा सुशासन कैम्प

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए मानचित्रों की स्वीकृति के लिए सुशासन कैंप लगाने का निर्णय लिया है।यह कैंप रुड़की प्राधिकरण के कार्यालय में तीस अप्रैल और दो मई को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।
इस कैंप में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह समेत प्राधिकरण के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डी एस रावत ने बताया कि प्राधिकरण अपने समस्त एकल आवासीय भवनों और 75 वर्ग मीटर तक के भूखंड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र की स्वीकृति के लिए प्राधिकरण सुशासन कैंप का आयोजन करने जा रहा है।कल सुबह दस बजे से कैंप का शुभारंभ प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह करेंगे।इन कैंपों से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस तरह के कैंप हरिद्वार जिले के सभी ब्लॉक में लगाए जाएंगे।