November 7, 2025

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर आक्रोश, एआईएमआईएम ने फूंका आतंकवाद का पुतला

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़की)।कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा गोली चलाई जाने तथा नरसंहार में मारे गए मृर्तकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी के नेतृत्व जुमा की नमाज के बाद बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सत्ती मोहल्ला स्थित बादशाह चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंका तथा घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा कि कश्मीर में जिस तरह से विकास और शांति का माहौल बना था,उससे पाकिस्तान बौखला गया है,इस जघन्य कृत्य की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।उन्होंने कहा की भारतवर्ष का ही नहीं,बल्कि पूरी दुनिया का मुस्लिम समाज पाकिस्तान की कायराना हरकत की निंदा कर रहा है और एआईएमआईएम पूरी तरह से भारतीय सेना और देश की सुरक्षा के साथ खड़ी है।डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा की हमारी पार्टी के राष्ट्रीय नेता बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने तमाम अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि आज जुमा की नमाज के बाद इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करें और पाकिस्तान के खिलाफ अपना रोष प्रकट करें,इसके अलावा डॉक्टर नैयर काजमी के नेतृत्व में कल भी पिरान कलियर में आतंकवाद का पुतला फूंका गया तथा कश्मीर में हुई घटना के प्रति अपना रोष व्यक्त कर घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बाद की गई।इस अवसर पर मौलाना अरशद कासमी,एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वाजिद,जिला सचिव आस मोहम्मद,पीरान कलियर विधानसभा प्रभारी मोहम्मद आजाद,जुल्फिकार ठेकेदार,मोहम्मद अरशद,मोहम्मद राशिद, हाजी महबूब कुरैशी,बशारत अली, सलामत अली,सरफराज अहमद,शाहनवाज,इश्तियाक अंसारी,साकिब मलिक,मौलाना आजाद, तंजीम निजामी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!