रुड़की- श्री साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट ने 9 वें रक्तदान शिविर का किया आयोजन,मेयर ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़की के चावमंडी स्थित गौशाला में 9 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्री साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट के सभी सदस्यों व नगर की जनता ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया और धर्म लाभ उठाया। इस मौके पर पहुँची नगर की मेयर अनिता अग्रवाल ने ट्रस्ट के सदस्यों के इस कार्य की सराहना की।
इस रक्तदान शिविर में माहिलाओं और युवाओ ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस अवसर पर 126 यूनिट रक्त एकत्रित कर मदर टेरेसा ब्लड बैंक को सौंपा गया।इस मौके पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द कश्यप,भाजपा मीडिया प्रभारी पंकज नन्दा व सदस्य रेलवे बोर्ड पूजा नंदा मौजूद रहे।
अध्यक्ष पारस सोई , महासचिव खुशहाल मिग्लानी व कोषाध्यक्ष नितिन चौहान ने बताया वो पिछले कई वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे है जो आगे भी जारी रहेगा । उन्होंने बताया शिविर में 126 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ।
उन्होंने कहा नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
शिविर में सम्मानित अतिथियों का अभिनंदन किया गया वहीं नियमित स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया सभी सम्मानित अतिथियों ने रक्तदान स्थल का निरीक्षण किया और रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर जगदीश लाल कुकरेजा, मनोज मिगलानी दिलीप मेहंदीरत्ता, आहार फाउंडेशन,रक्तदान महादान, कैंब्रिज बुक डिपो, अंकुर गिफ्ट कॉर्नर, जय सचिदानंद टेलीकॉम, चाव मंडी गौशाला अध्यक्ष प्रमोद गोयल, रवि प्रकाश अग्रवाल (ए डी जी सी) मौजूद रहे ।