माह-ए-रमज़ान – छोटी उम्र में बड़ा हौसला 8 साल के आहिल ने रखा पहला रोज़ा
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है इस पवित्र महीने में मुस्लिम लोग रोज़ा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। मुस्लिम समाज के लिए रमज़ान के रोज़े का विशेष महत्व है । रमजान के पवित्र महीने में एक खास पल देखने को मिला जहां 8 वर्षीय मोहम्मद आहिल ने पहला रोज़ा रखा। आहिल ने अल्लाह की बारगाह में दुआएं मांगी इसके बाद आहिल ने मस्जिद जाकर अपने वालिद के साथ नमाज भी अदा की।शाम को रोज़ा इफ्तार के दौरान अपने मनपसंद लजीज़ खाने का मजा लिया।मासूम के रोज़ा रखने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।वही आहिल के पिता मो.समीर आलम ने कहा रमज़ान के इस पवित्र महीने में माता-पिता को बच्चों के रोजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि बच्चों को छोटी उम्र से ही रोजे की आदत डालनी चाहिए। माहे रमजान में बच्चे के रोज़ा रखना और इबादत करने को लेकर परिजनों सहित आसपास के लोगों ने भी काफी खुशी जाहिर की।



