सीपीयू पुलिस ने गंगनहर में डूब रही छात्रा को जान पर खेलकर बचाया और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़की गंगनहर मे एक युवती ने अचानक छलांग लगा दी वहीं मौके से गुजर रहे सीपीयू पुलिस ने आनन फानन मे युवती को बचाने के लिए गंगनहर मे छलांग लगा दी जिसे सकुशल बाहर निकाला गया आपको बता दे कि रुड़की में जिस युवती ने आत्महत्या के इरादे से गंगनहर में छलांग लगाई थी वह एम प्रथम वर्ष की छात्रा है जो भगवानपुर अपने आवास से सुबह सवेरे रुड़की पहुंची और उसने सोलानी पार्क के पास गंगनहर में छलांग लगा दी । वहीं मौके पर गश्त कर रहे सीपीयू कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती की जान बचा ली जिसे बाद में उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना मिलने पर उसके परिजन भी पहुंचे हैं।
दरअसल आज सुबह सोलानी पुल के समीप एक युवती अचानक से नहर में कूद गई थी जिसके बाद मौके पर लोगों के शोर मचाने पर कांवड़ पटरी पर गश्त कर रहे सीपीयू उप निरीक्षक मनोज शर्मा और कांस्टेबल कृपाराम चौहान ने युवती को गंगनहर में डूबते देखा तो युवती को बचाने के लिए दोनों ने गंगनहर में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद सीपीयू कर्मियों ने युवती को नगर निगम पुल घाट पर बाहर निकाल लिया। युवती को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे युवती के परिजनों का कहना है कि युवती एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा है जो कई दिन से मानसिक तनाव में है आज वह उसे लेकर बालाजी मंदिर जाने वाले थे लेकिन सुबह सवेरे उनके उठने से पहले ही युवती रुड़की पहुंची जहां उसने गंगनहर में छलांग लगा दी। फिलहाल छात्रा का उपचार सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है।