*माहीग्रान वार्ड 35 में हाजी कमरु जमा को लड्डुओं से तौला,शेरू मालिक ने अपने समर्थकों के साथ दिया एआईएमआईएम प्रत्यशी को समर्थन*

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़की माहीग्रान वार्ड 35 से अलिज़ा पुत्र वधु के लिये हाजी कमरू जमा ने चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है ।आज इमली रोड पर हाजी कमरू जमा को समाजसेवी शेरू मलिक ने लड्डूओ से तौला इस दौरान शेरू मालिक ने अपने समर्थकों के साथ हाजी कमरु जमा को अपना समर्थन दिया।शेरू मालिक ने कहा हमे ऐसा प्रत्याशी चाहिए जो हमारे साथ हर वक्त खड़ा रहे और जो समस्यायें इस वार्ड की है उसे वो पूरा करें ।
शेरू मालिक ने कहा आज हमारे वार्ड को हाजी कमरू जमा जैसे प्रत्याशी की ज़रूरत है जो सभी के साथ सुख दुख में खड़े रहते है ।इस मौके पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काज़मी ने बिरादरी के ज़िम्मेदार और युवाओं का फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद डॉ नय्यर काज़मी ने हाजी कमरू जमा के पक्ष में वोट मांगे और उनकी पुत्र वधु अलिज़ा को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।हाजी कमरू जमा विकास के मुद्दों को लेकर डोर टू डोर अलिज़ा के समर्थन में वोट मांग रहे है जिन्हें सर्व समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है । हाजी कमरू जमा का कहना है अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो इस वार्ड की तस्वीर बदलेंगे और चहुमुखी विकास करायेंगे। हाजी कमरू जमा और डॉटर नय्यर काज़मी ने क्षेत्र कि जनता से वायुयान के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से अलिज़ा को विजय बनाने की अपील की।