मंगलौर-फाइनेंसर के घर पर वारदात के मुख्य आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दबोचा,आरोपी से तमंचा,कारतूस,जेवरात व नगदी की बरामद

*(दिलशाद खान)*KNEWS18)
(*न्यूज़ मंगलौर*) दिनांक 08.09.2024 को मुकेश कुमार पुत्र स्व0 धर्मपाल निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी मंगलौर द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर घर से करीब एक लाख नगदी, सोने-चांदी के जेवरात व मोबाइल फोन लूटकर ले जाने के आरोप में मुकदमा अपराध संख्या 775/24 धारा 127(2), 309(4) बी.एन.एस दर्ज किया गया।
इस बड़ी वारदात को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ मंगलौर से वार्ता की गई एवं पुलिस टीमें गठित कर जल्द से जल्द प्रकरण के खुलासे के निर्देश दिए गए।
गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न माध्यमों से घटना से जुड़े आरोपियों की तलाश व सबूतों के एकत्रीकरण में दिनांक 12.09.2024 को दौराने चैंकिग नसीरपुर से आगे नहर पटरी पर समय करीब 22.20 बजे 02 संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों संदिग्धों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायर झोंके ।
पुलिस टीम द्वारा बचाव व जवाबी फायर करने पर एक संदिग्ध गोली लगने से घायल हो गया और नीचे गिर गया जबकी दूसरा संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर मो0 सा0 को छोडकर मौके से भाग गया, जिसकी तालाश हेतु पुलिस टीमों द्वारा तलाश हेतु कांमिग जारी है। पुलिस टीम ने पकड़े गए संदिग्ध जिसकी पहचान मेहराज के रूप में हुई, के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात व ₹5000/- नगदी बरामद की।
गोली लगने से घायल मेहराज को पुलिस टीम द्वारा रुड़की स्थित सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां आला अधिकारी पहुंचे कुछ समय पश्चात एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा भी सरकारी अस्पताल रुड़की जाकर घटनाक्रम की जानकारी ली गई एवं अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आरोपी मेहराज को उपचार के उपरांत नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया एवं अन्य विधिक कार्यवाही उपरांत नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*पकड़ा गया आरोपित-*
मेहराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी मौहल्ला दरगाह शरीफ मृदापाणा, थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उ0प्र0
*बरामदगी-*
1- तमंचा 315 बोर- 01
2- जिंदा कारतूस- 01
3- खोखा कारतूस- 02
4- सोने-चादी के जेवरात
5- नगदी ₹5000/-
6- घटना मे प्रयुक्त मो0सा0
*पुलिस टीम*
1- प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार
2- उ0नि0 रफत अली
3- उ0नि0 रघुवीर रावत
4- उ0नि0 नवीन नेगी
5- अ0उ0नि0 हरिमोहन राय
6- अ0उ0नि0 नरेन्द्र राठी
7- हे0कानि0 सुदेश अग्रवाल
8- कानि0 1020 विक्रांत
9– कानि0 508 किशन देव राणा
10- कानि0 1290 अरविन्द