रुड़की में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, कई बीघा में विकसित अवैध कॉलोनियाँ ध्वस्त
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा आज शहर में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों और अतिक्रमण पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई इस संयुक्त कार्रवाई में प्राधिकरण टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। अभियान के दौरान दो स्थानों पर विकसित हो रही लगभग 16 से 18 बीघा भूमि पर बसाई गई अनधिकृत कॉलोनियों को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।पहली कार्रवाई शहर के प्रमुख क्षेत्र फुटबॉल ग्राउंड रोड, जगजीतपुर में की गई। यहाँ डिवाइन लाइट स्कूल से पहले हनुमंत फिटनेस वाली गली के अंत में अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने कठोर कदम उठाया। यह कार्रवाई वाद संख्या संदीप देशबंधु बनाम राजीव राठी के प्रकरण में न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई। ईस क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते आज टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण को ध्वस्त किया। इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखी।

दूसरी बड़ी कार्रवाई ग्राम शांतरशाह बहादुरपुर और आनंदम सिटी के पास शांतरशाह क्षेत्र में की गई, जहाँ बिना स्वीकृति विकसित की जा रही कॉलोनियों पर प्राधिकरण की टीम ने बुलडोज़र चलाया। इसमें दो विपक्षियों की ओर से विकसित कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया—
1- रजनीश सैनी, ग्राम शांतरशाह बहादुरपुर — लगभग 8-9 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी विकास
2- जांता प्रॉपर्टीज के प्रबंधक, आनंदम सिटी के निकट — लगभग 8-9 बीघा में अवैध प्लॉटिंग
इन इलाकों में लंबे समय से प्लॉटों की खरीद-फरोख्त और निर्माण कार्य को लेकर शिकायतें प्राधिकरण के पास पहुँच रहीं थीं। जांच में पाया गया कि न तो नक्शा पास कराया गया था और न ही किसी प्रकार की अनुमति ली गई थी। नियम के विरुद्ध हो रहे इस विकास में आम लोगों को धोखे में रखकर प्लॉट बेचे जाने की भी आशंका जताई गई है।
कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि—
“शहरी विकास के नियमों का उल्लंघन कर अवैध कॉलोनियाँ बसाने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बिना अनुमति प्लॉटिंग या निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। आम जनता को भी सलाह दी जाती है कि भूमि खरीदने से पहले प्राधिकरण की अनुमति और संबंधित दस्तावेजों की जांच अवश्य करें।”अधिकारी ने यह भी बताया कि शहर में अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अभियान लगातार जारी रहेगा और जहाँ भी बिना स्वीकृति प्लॉटिंग या निर्माण मिलता है, तुरंत तोड़फोड़ की जाएगी।



