बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार, 15 अगस्त 2025 – शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे बाईपास रोड, डण्डेढ़ी स्थित बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विकास सैनी (डण्डेढ़ी), शौकीन (खटकी), मीर आजम (रतनपुर), संगीता देवी (जबरदस्तपुर) और बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, हरिद्वार, उत्तराखंड के महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बाइटवेव के कला एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।छोटे छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य व गायन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह दोगुना हो गया।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों का स्वागत,ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान,मुख्य अतिथियों का संदेश,आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
हरिद्वार में विकसित होगा इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी का मूल स्वरूप : पंकज शांडिल्य
महाप्रबंधक पंकज शांडिल्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से गंगा की धरती हरिद्वार को इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है। इस परियोजना में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल किए गए हैं।
परियोजना का विवरण
कुल प्रस्तावित भूमि: 1831 एकड़
प्रथम चरण: 100 एकड़ भूमि, रुड़की बाईपास रोड (डण्डेढ़ी और खटकी गांव)
द्वितीय चरण: 1731 एकड़ भूमि, मिर्जापुर मुस्तफाबाद, खटका-अहतमाल, उल्हेड़ी, भैसा-हेड़ी, सुन्धारी और जौरासी गांव
BISCAF – बाइटवेव इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड इंडस्ट्रीज
परियोजना का उद्देश्य कृषि एवं खाद्य उद्योग से जुड़े देशी-विदेशी निर्माताओं और ग्राहकों को एक मंच पर लाना है।
भूमि आवंटन का विवरण:
252 एकड़ – मिक्स इंडस्ट्री
552.80 एकड़ – कृषि एवं खाद्य उद्योग का इंडस्ट्रियल पार्क
38 एकड़ – अंतरराष्ट्रीय होलसेल फैक्ट्री मार्केट
366.2 एकड़ – कमर्शियल प्रोजेक्ट (भूस्वामियों के पलायन को रोकने हेतु)
182 एकड़ – वेलनेस, सीनियर्स एवं रिवर फ्रंट हाउसिंग
320 एकड़ – जल एवं सांस्कृतिक पर्यटन, सोलर ऊर्जा उत्पादन (100 मेगावाट)
120 एकड़ – ग्लोबल स्टैंडर्ड हॉस्पिटल, शिक्षण संस्थान, एग्रीकल्चर कॉलेज, रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर
पंकज शांडिल्य ने कहा कि वर्ष 2027 तक सड़क, सीवरेज, पॉवर ग्रिड और पानी जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ औद्योगिक और प्रस्तावित कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।