रुड़की- यूपी सिंचाई विभाग में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया,तिरंगे के साथ हरियाली का संदेश

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 15 अगस्त 2025 – देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। तिरंगे की शान में लहराते रंगों के बीच पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।उत्तरी खंड गंगा नहर, रुड़की (यूपी सिंचाई विभाग) में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।जूनियर इंजीनियर विष्णु दत्त धीमान और अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने सभी देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से ठीक 78 वर्ष पूर्व हमें आजादी मिली थी। स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास इतना विशाल है कि इसे कुछ मिनटों में बयान करना संभव नहीं। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान, अतिथियों का स्वागत और देश के लिए संकल्प जैसे आयोजन हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने वृक्षारोपण के महत्व पर भी जोर दिया। अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने कहा कि प्रदूषण बढ़ने से ऑक्सीजन की कमी हो रही है, ऐसे में वृक्षारोपण बेहद आवश्यक है।इस मौके पर सहायक अभियंता अर्जुन सिंह, डॉक्टर हंसराज वशिष्ठ, अजय जैन, अमित कुमार यादव, जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार त्यागी, दीपक वर्मा, खांडिए लेखा अधिकारी श्याम सुंदर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।