September 13, 2025

रुड़की के पूर्व सुबेदार का अनोखा जश्न-ए-आजादी: फ्रिज, पंखे और वाटर कूलर दान

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की, 15 अगस्त – जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की खुशी में सराबोर था, उसी समय एक ऐसे सच्चे देशभक्त ने समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसने अपनी जवानी मातृभूमि की रक्षा में समर्पित कर दी और बुढ़ापे में खुद को गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में लगा दिया है।सेवानिवृत्त सुबेदार मोहन लाल गौड़ ने 14 नवंबर 1988 को सेना के युद्ध अभ्यास के दौरान अपनी एक टांग देश के नाम कुर्बान की थी। सेना से रिटायर होने के बाद से वह गरीब, असहाय और समाज के वंचित वर्ग के लिए सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने कुष्ठ आश्रम चंद्रपुरी, रुड़की को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए एक बड़ा फ्रिज और छत के पंखे भेंट किए।इसके साथ ही, उत्तराखंड-हिमाचल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए, उन्होंने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹1 लाख की सहायता देने की घोषणा की, जो सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपी जाएगी।

वहीं, ढडेरा रेलवे स्टेशन, अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति की धर्मशाला और कुमाऊनी संस्कृति धर्मशाला में ठंडा और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर लगाने की भी घोषणा की।कार्यक्रम में रुड़की के प्रथम राज्य आंदोलनकारी एवं अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा, “जिनका तन देश के लिए समर्पित रहा, अब धन जन सेवा के लिए समर्पित है, ऐसे महामानव सचमुच धन्य हैं।”इस अवसर पर रोटरी क्लब रुड़की की ओर से पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाष सरीन, रोटरी अध्यक्ष रीना नैथानी, रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल, विधायक प्रदीप वत्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर लाल शास्त्री समेत कई गणमान्य नागरिकों ने श्री गौड़ का माला पहनाकर स्वागत किया और उनके समाजसेवी कार्यों की सराहना की।रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त रूप से ध्वजारोहण, कुष्ठ आश्रमवासियों को राशन, फल और मिठाई वितरण किया गया। दानदाताओं से एकत्र हुई लगभग ₹20,000 की राशि भी मेयर अनीता अग्रवाल और समाजसेवी मोहन लाल गौड़ ने आश्रमवासियों को भेंट की। मोहन लाल गौड़ का जीवन इस बात का सजीव प्रमाण है कि सच्ची देशभक्ति केवल रणभूमि तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के अंतिम छोर तक सेवा पहुंचाने में भी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!