पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह बढ़ाना की सौगात: घोसीपुरा और मुण्डलाना के लिए 20 लाख की घोषणा

(ब्योरो- दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
मंगलौर विधानसभा 2027 के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह बढ़ाना इन दिनों लगातार जनता के बीच पहुँच रहे हैं।
मंगलवार को उन्होंने घोसीपुरा और मुण्डलाना गाँव में धन्यवाद सभा का आयोजन किया, जहाँ ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों, फूल मालाओं और नारेबाज़ी के साथ उनका भव्य स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए करतार सिंह बढ़ाना ने कहा —“ढाई साल तक जनता के बीच रहकर सेवा करूंगा, और अगर आप 2027 में मुझे विधायक बनाते हैं, तो साढ़े सात साल तक पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करूँगा।उन्होंने साफ कहा कि वह राजनीति करने नहीं, सेवा करने आये हैं।
“मुझे नेता समझकर नहीं, भाई मानकर वोट देना। मैं जाति और धर्म देखकर नहीं इन सबसे ऊपर उठकर सबकी सेवा करने आया हु।इस दौरान उन्होंने घोसीपुरा गाँव में 5 लाख और मुण्डलाना गाँव में 15 लाख रुपये के कार्य कराने की घोषणा की।यह 20 लाख की धनराशि दोनो गाँव निर्माण कार्यो और अन्य ज़रूरी कार्यों के लिए दी जाएगी।बढ़ाना ने जनता से कहा — अगर वर्तमान विधायक से ज़्यादा काम न करूँ तो मुझे मत स्वीकार करना। चाहे मुझे मुख्यमंत्री के पास जाना पड़े या सांसद से काम लेना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। अपने भाषण में उन्होंने धार्मिक एकता और भावनात्मक अपील भी की। मुसलमान इस्लाम से नहीं, ईमान से मुसलमान है। मैं धर्म की दीवारें नहीं खींचता, सबका भाई बनकर आपके बीच रहना चाहता हूँ।सभा में ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि यह धनराशि चुनाव जीतने के बाद ही स्वीकार की जाएगी। इस पर बढ़ाना ने जवाब दिया —जीत दूर नहीं है, आप साथ दो, मंज़िल तय है। कार्यक्रम में रामवीर चौधरी, अजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार नेवी, प्रधान कुंवर सिंह, प्रधान बिरम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। करतार सिंह बढ़ाना के समर्थन में जमकर नारेबाज़ी हुई – “करतार सिंह बढ़ाना ज़िंदाबाद!” से माहौल गूंज उठा।इस मौके पर रामवीर चौधरी, अजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार नेवी, प्रधान कुंवर सिंह मुण्डलाना, प्रधान बिरम सिंह, प्रधान सचिव अवनीश कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।।वही घोसीपुरा गांव में धर्मपाल चौधरी, अजब सिंह, चौधरी रकम सिंह, चौधरी राजपाल सिंह, चौधरी नरेश, मो.अकरम, सद्दाम, रईस, इदरीस, इरशाद आदि मौजूद रहे।