एक बार फिर अरविंद कश्यप पर भरोसा, तीसरी बार अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई

(ब्योरो- दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
पुरानी तहसील स्थित कश्यप धर्मशाला में कश्यप समाज धर्मशाला समिति के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। चुनाव पर्यवेक्षक दयाचंद और सुरेंद्र सिंह तोमर की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। इस चुनाव में सर्वसम्मति से अरविंद कश्यप को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष, राजीव कश्यप को महासचिव और भूप सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया।चुनाव अधिकारी ने तीनों पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए अगले पंद्रह दिनों के भीतर कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने समाज के लोगों का आभार जताया और कहा कि जो विश्वास समाज ने उन पर जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।बुधवार को आयोजित इस चुनाव कार्यक्रम में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। चयन के बाद अरविंद कश्यप सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर चौधरी महेंद्र सिंह, संरक्षक अशोक कुमार, सुशील कुमार, अंकित आर्य, दीपक कश्यप, महेश कश्यप, सागर कश्यप, पारस कश्यप, सुमित कश्यप, अरुण कश्यप, परवीन कश्यप, मनोज भारती, सुरेंद्र पाल, राकेश कश्यप, सोनू कश्यप, अनिल कश्यप सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।