थाना झबरेड़ा में कांवड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, व्यापारियों को दिए दिशा-निर्देश

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
आगामी कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना झबरेड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों, व्यापार मंडल के सदस्यों एवं मांस-अंडा बेचने वाले दुकानदारों सहित अन्य लोगों ने सहभागिता की।गोष्ठी के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सभी उपस्थितों को कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। विशेष रूप से यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण न करने, दुकानों के सामने साफ-सफाई बनाए रखने, खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने एवं यात्रा मार्ग पर मांस-अंडा की बिक्री से परहेज़ करने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति या दुकानदार द्वारा निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सभी संबंधित व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं एवं कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है।