September 13, 2025

पूर्व सैनिक ने की आत्महत्या डिफेंस कॉलोनी सिविल लाइंस में आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी

(दिलशाद खान) (KNEWS18)

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक पूर्व सैनिक कुलदीप त्यागी (उम्र लगभग 40 वर्ष) ने अपने ही घर में रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आस-पास के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप त्यागी पुत्र राजकुमार कुछ वर्ष पूर्व सेना से वीआरएस ले चुके थे और वर्तमान में डिफेंस कॉलोनी में परिवार सहित रह रहे थे। बताया गया कि आज सुबह उन्होंने अपने घर में रखी रायफल की नली को अपनी ठोड़ी के नीचे लगाया और ट्रिगर दबा दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन तुरंत कमरे की ओर दौड़े, जहां कुलदीप त्यागी का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर परिजन बदहवास हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया, “पूर्व सैनिक द्वारा आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।”

घटना के बाद क्षेत्र में  सन्नाटा पसरा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!