वाहन चोरों पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन मामलों का खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगनहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य, एक विधिक विवादित किशोर और एक अन्य वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
पहला मामला: चेकिंग के दौरान चोरी की क्रेटा कार बरामद
1 जुलाई को पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान सालियर हाईवे से एक चोरी की गई क्रेटा कार (नंबर: UK18 G 0444) को बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
नाम: अजय पुत्र वीरपाल
निवासी: ग्राम पूर्ण, थाना इगलास, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
वर्तमान पता: पनियाला रोड, सुभाष नगर, रुड़की
अभियुक्त से पूछताछ जारी है, और उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
दूसरा मामला: दो चोर गिरफ्तार, एक नाबालिग पुलिस संरक्षण में, सात दोपहिया वाहन बरामद
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर 1 जुलाई को सालियर अंडरपास, रुड़की से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्त:
फारूक फरीदी पुतुल इस्लाम अहमद निवासी थिथकी कवादपुर कोतवाली मंगलौर उमर 25 वर्ष
मोहसिन उर्फ काला पुत्र नसीम, निवासी ग्राम माधोपुर, हरिद्वार (उम्र: 25 वर्ष)
एक विधि विवादित किशोर पुलिस संरक्षण में लिया गया
बरामद वाहन विवरण:
हीरो होंडा (UP10 D 7985), हीरो होंडा लाल रंग
हीरो स्प्लेंडर (UK17 F 3110), काले रंग की बिना नंबर प्लेट
सुपर स्प्लेंडर (काला और लाल रंग), बिना नंबर प्लेट
स्प्लेंडर प्लस, काली, बिना नंबर प्लेट
होंडा शाइन,स्पलेंडर प्लस बिना नंबर प्लेट
(दोनो वाहन लावारिस की श्रेणी में दाखिल किए गए हैं)
तीसरा मामला:मारुति सिलेरियो कार चालक वाहन छोड़कर फरार, कार बरामद
1 जुलाई को पनियाला किराये से लाठरदेवा जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक मारुति सिलेरियो कार (UP13 BZ 0159, सिल्वर रंग) को रोका गया। वाहन चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया।
फरार अभियुक्त की पहचान:
नाम: देवांश रावत पुत्र महिपाल
निवासी: गढ़वाल सभा, सुभाष नगर, कोतवाली गंगनहर, रुड़की
पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
एसएसपी हरिद्वार का संदेश:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में यह बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी रुड़की व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। पुलिस टीम की सक्रियता और सतर्कता से गिरोह के कई सदस्य पकड़े गए और कई चोरी हुए वाहन भी सही-सलामत बरामद किए गए।
📌 हरिद्वार पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।