तनीषा निरवाल ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर रुड़की शहर का नाम किया रोशन

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) शिक्षा के क्षेत्र में रुड़की शहर का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। गणपति विहार निवासी राजेश निरवाल की पुत्री तनीषा निरवाल ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। तनीषा की इस उपलब्धि पर उसे रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष नंबरदार, भाजपा नेता पंकज नंदा एवं समाजसेवी सार्थक छाबड़ा ने संयुक्त रूप से शुभकामनाएं देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने तनीषा की मेहनत, लगन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में नया मुकाम स्थापित कर रही हैं।
रेलवे बोर्ड सदस्य एवं उत्तरांचल पंजाबी महासभा की महानगर अध्यक्षा पूजा नंदा ने कहा कि तनीषा जैसे विद्यार्थियों को सम्मानित करना समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है। उन्होंने अभिभावकों को भी बधाई दी जिन्होंने तनीषा को शिक्षित और संस्कारी बनाने में अपना योगदान दिया।
समाजसेवी सुभाष नंबरदार ने कहा कि तनीषा की सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
भाजपा नेता पंकज नंदा ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन और अवसर मिलें तो वे भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगी।
समाजसेवी सार्थक छाबड़ा ने कहा कि तनीषा जैसे विद्यार्थियों को समाज से निरंतर सहयोग और प्रेरणा मिलती रहनी चाहिए।
तनीषा की इस सफलता पर उनकी माताजी रेखा निरवाल एवं पिता राजेश निरवाल ने अतिथियों और समस्त समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पुत्री की इस उपलब्धि ने उनके सपनों को साकार किया है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को सकारात्मक वातावरण और सही मार्गदर्शन मिले तो वे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
समारोह के अंत में मिठाई वितरण के साथ बधाइयों का दौर चला और निहारिका नैंसी ओम हर्षित नीरवाल, हर्षिव सहित स्थानीय लोगों ने भी तनीषा को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।