तनिश पचनंदा को दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, समाजसेवी प्रदीप सचदेव द्वारा किया गया सम्मानित*

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़की के रामनगर निवासी रॉबिन पचनंदा एवं भारती पचनंदा के सुपुत्र तनिश पचनंदा ने दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तनिश की इस उपलब्धि पर उन्हें घर जाकर सम्मानित किया गया।
माननीय अतिथियों ने तनिश को स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूजा नंदा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और तनिश जैसे होनहार विद्यार्थी समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में अभिभावकों का त्याग, सहयोग एवं सतत मार्गदर्शन सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
पंजाबी सभा के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सचदेव ने कहा कि तनिश का यह प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने शिक्षकों एवं परिवारजनों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह उपलब्धि संभव हुई।
भाजपा नेता पंकज नंदा ने कहा कि तनिश ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता अर्जित की है। समाज को ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु सहयोग करना चाहिए। उन्होंने तनिश को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है, आगे चलकर वह समाज और देश के लिए गौरव बनेंगे।
समारोह में तनिश की दादी श्रीमती सुनीता पचनंदा ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि परिवार के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि तनिश की मेहनत को देखकर लगता है कि वह भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करेगा।
इस अवसर पर मोहल्ले के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे और सभी ने तनिश को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह में रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, पंजाबी सभा के कोर कमेटी सदस्य प्रदीप सचदेव एवं भाजपा नेता पंकज नंदा , भरत कपूर ने विशेष रूप से शिरकत की।