September 13, 2025

मदरहुड विश्वविद्यालय की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़की) मदरहुड विश्वविद्यालय की ओर से स्वास्थ्य रक्षणम् कार्यक्रम के अंतरगत आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार एवं प्रसार के माध्यम से सामान्यजन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मदरहुड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के महानिदेशक प्रो. डॉ नरेंद्र शर्मा के निर्देश पर यह शिविर करवाया गया।

शिविर का शुभारंभ मदरहुड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य प्रो. डॉ मयंक जैन एवं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा फ़ीता काट कर किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ मयंक जैन द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। शिविर का संचालन डॉ.पीयूष कपिल द्वारा किया गया। काय चिकित्सा विभाग की डॉ.आशा कुमारी, शल्य विभाग की डॉ.पूजा, शालाक्य विभाग की डॉ.पारुल, स्वास्थ्यवृत्त विभाग के डॉ.नितिन चौधरी ने चिकित्सा शिविर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यार्थियों को निदान व उपचार के विषय में जानकारी दी एवं शिविर में लगभग 181 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में चीफ फार्मासिस्ट लोकेश दौरियाल एवं बीएएमएस डॉ.प्रशिक्षु दीपांशु मित्तल आदि ने अपनी सहभागिता प्रदान की। मदरहुड आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!