January 27, 2026

मैनपुरी की नन्ही छात्रा आध्या साहा बनी देशभक्ति की मिसाल, कम उम्र में बड़ी प्रतिभा—मीडिया पर वायरल मधुर आवाज़ ने लोगों को किया भावुक

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)

 प्रतिभा उम्र की सीमा नहीं देखती—इस कहावत को सच साबित कर रही हैं सुदिती ग्लोबल एकेडमी की कक्षा तीन की छात्रा आठ वर्षीय आध्या साहा। देशभक्ति गीत ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं’ पर दी गई उनकी भावपूर्ण और सधी हुई गायन प्रस्तुति इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। आध्या की कोमल, मधुर आवाज और गीत के भावों को समझते हुए किया गया सशक्त प्रस्तुतिकरण श्रोताओं के दिलों को छू रहा है।
हाल ही में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में आध्या साहा ने यह गीत प्रस्तुत किया था। मंच पर उनकी आत्मविश्वास से भरी मौजूदगी और गीत के हर शब्द में झलकती देशभक्ति ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बाद इस प्रस्तुति की वीडियो क्लिप किसी ने सोशल मीडिया पर साझा कर दी, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गई। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और लगातार इसे साझा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग आध्या की प्रस्तुति की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई उपयोगकर्ताओं ने लिखा है कि इतनी कम उम्र में इस तरह की भावनात्मक गायकी सुनकर आंखें नम हो गईं। कुछ लोगों का कहना है कि आध्या की आवाज में देश के जवानों के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना स्पष्ट झलकती है। वहीं कई संगीत प्रेमियों ने इसे एक असाधारण प्रतिभा बताया है और बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आध्या साहा मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा की पुत्री हैं। उनकी माता कोमल साहा रुड़की के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। सेवा और अनुशासन से जुड़े परिवार में पली-बढ़ी आध्या के व्यक्तित्व में भी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की झलक दिखाई देती है। परिजनों का कहना है कि आध्या को बचपन से ही संगीत में गहरी रुचि रही है और वह नियमित रूप से घर पर गायन का अभ्यास करती हैं।
परिवार के अनुसार, आध्या को विशेष रूप से देशभक्ति गीत पसंद हैं और वह उन्हें पूरे मन से गाने का प्रयास करती हैं। स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। सुदिती ग्लोबल एकेडमी के शिक्षकों ने बताया कि आध्या पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और हर मंच पर अनुशासन व आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुति देती हैं।
संगीत प्रेमियों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग का मानना है कि आध्या साहा जैसी प्रतिभाएं आने वाली पीढ़ी को भारतीय संगीत और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग आध्या को देश की उभरती नन्ही प्रतिभा बताते हुए कह रहे हैं कि यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और मंच मिला तो वह भविष्य में देश का नाम रोशन कर सकती हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!