जन अधिकार पार्टी ने 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, धनौरी से कलियर तक भव्य तिरंगा रैली में मोटरसाइकिल-कारों के काफिले ने दिया एकता का संदेश

(ब्योरो दिलशाद खान।KNEWS18)
कलियर। जन अधिकार पार्टी ने देश का 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यालय पर विधिवत ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्रीय गान का गायन किया। कार्यक्रम के दौरान संविधान, लोकतंत्र और नागरिक कर्तव्यों के प्रति सम्मान और निष्ठा का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
धनौरी से कलियर तक निकाली गई भव्य तिरंगा रैली
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जन अधिकार पार्टी द्वारा धनौरी से कलियर कार्यालय तक एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में मोटरसाइकिलों और कारों के लंबे काफिले शामिल रहे। हाथों में तिरंगा थामे कार्यकर्ता देशभक्ति के नारों और गीतों के साथ आगे बढ़ते नजर आए। पूरे मार्ग पर रैली ने उत्सव का माहौल बना दिया और आम नागरिकों ने भी इसका स्वागत किया।
हिंदू एकता और सर्वसमाज की सहभागिता बनी मिसाल
तिरंगा रैली के दौरान जन अधिकार पार्टी ने सामाजिक एकता की मजबूत मिसाल पेश की। रैली में सर्वसमाज के लोगों की मौजूदगी रही, जिन्होंने एकजुट होकर देशभक्ति और भाईचारे का संदेश दिया। पार्टी ने इस आयोजन के माध्यम से हिंदू एकता, आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता को मजबूती देने का प्रयास किया। रैली ने यह दिखाया कि जन अधिकार पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।
संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश – हसरत अली
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हसरत अली ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि तिरंगा रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। साथ ही यह संदेश देना भी जरूरी था कि जन अधिकार पार्टी देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
ज़मीनी स्तर पर जनता के साथ है पार्टी – ज़िलाध्यक्ष नदीम
पार्टी के ज़िलाध्यक्ष नदीम ने कहा कि धनौरी से कलियर तक तिरंगा रैली निकालकर यह संदेश दिया गया कि जन अधिकार पार्टी ज़मीनी स्तर पर जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है और यहां से रैली निकालकर भाईचारे, सौहार्द और समान अधिकारों का संदेश देना पार्टी का उद्देश्य रहा।
युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील
युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष सालिम और ज़िला सचिव आज़म ने रैली के दौरान युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि अब युवा अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने लगे हैं। जन अधिकार पार्टी युवाओं को राजनीति में सकारात्मक बदलाव का आधार मानती है।
बुनियादी मुद्दों पर आंदोलन का ऐलान – शहज़ाद साबरी
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव शहज़ाद ने कहा कि पार्टी बेरोज़गारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय विकास जैसे बुनियादी मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन अधिकार पार्टी केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि निरंतर जनसंघर्ष के माध्यम से जनता की आवाज़ बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध है।इस मौके पर दीपक सैनी,दानिश अंसारी, ज़िला सचिव डॉ कय्यूम ,प्रदीप शर्मा , ईजाद, उस्मान, आसिफ,सौरव कुमार, राशीद, सोनू कुमार, सद्दाम, शमशु, इस्लाम,शोएब अंसारी, मुकम्मिल,फारुख खान प्रदीप मास्टर आदि मौजूद रहे ।


