77वें गणतंत्र दिवस पर समस्त देशवासियों, प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को अक्षय प्रताप सिंह की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों, प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों को ज़िला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन हमें प्रेरणा देता है कि हम राष्ट्र निर्माण में ईमानदारी, अनुशासन और भाईचारे के साथ आगे बढ़ें। आइए, हम सब मिलकर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करें तथा देश को प्रगति के पथ पर निरंतर आगे ले जाएं
अक्षय प्रताप सिंह ने कहा गणतंत्र दिवस हमारे देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। यह दिन हमें हमारे संविधान की गरिमा, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। इस ऐतिहासिक अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम राष्ट्र की उन्नति, सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को और अधिक मजबूत बनाएंगे।
यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह, समृद्धि और सौहार्द लेकर आए। आइए, हम सब मिलकर अपने लोकतंत्र को और सशक्त बनाने में अपना योगदान दें तथा एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

