रुड़की में स्टूडियो 1990 कपड़ों के शोरूम की तीसरी ब्रांच का पूर्व मेयर यशपाल राणा ने रिबन काटकर किया भव्य उद्घाटन, ग्राहकों को मिलेगा ट्रेंडी फैशन मुनासिब दामों में

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
आज रुड़की के कुंदन स्वीट्स के पास स्थित स्टूडियो 1990 कपड़ों के शोरूम की तीसरी ब्रांच का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इससे पूर्व इसी क्षेत्र में ट्रिपल सेवन और हैशटैग नाम से दो अन्य शोरूम पहले ही संचालित हो चुके हैं, जिन्हें ग्राहकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। नई ब्रांच के शुभारंभ से स्थानीय लोगों को फैशनेबल और गुणवत्तापूर्ण कपड़ों की और भी बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

शोरूम का उद्घाटन पूर्व मेयर यशपाल राणा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने शोरूम के ऑनर दानिश कुरैशी और यूसुफ कुरैशी को नई ब्रांच के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दीं और व्यापारिक प्रगति के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मेयर यशपाल राणा, नगर पंचायत रामपुर अध्यक्ष परवेज़ सुल्तान तथा सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय व चौकी प्रभारी आनंद मेहरा का फूल-मालाओं और शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया गया।
रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष परवेज़ सुल्तान ने कहा कि स्टूडियो 1990 जैसे आधुनिक शोरूम का शुभारंभ क्षेत्र के लिए सराहनीय कदम है। इससे स्थानीय युवाओं को ट्रेंडी कपड़े मुनासिब दामों में मिलेंगे और व्यापार के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। स्टूडियो 1990 के साथ-साथ ट्रिपल सेवन और हैशटैग—तीनों शोरूम कुंदन स्वीट्स के पास स्थित हैं, जहाँ युवाओं के कपड़ों की सभी आधुनिक वैरायटी उपलब्ध कराई गई हैं। खास तौर पर सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए वूलन कपड़ों की आकर्षक रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह शोरूम क्षेत्र के लिए एक नया शॉपिंग डेस्टिनेशन बनकर उभरा है, जहाँ युवाओं के लिए ट्रेंडी और स्टाइलिश परिधान आसानी से मिल सकेंगे।
शोरूम ऑनर यूसुफ कुरैशी, युनुस कुरैशी और दानिश कुरैशी ने बताया कि कम कीमत में उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े उपलब्ध कराना उनका मकसद है।उन्होंने बताया यहां लेदर जैकेट, स्वेटर, लोवर, टी-शर्ट, ट्रैक सूट, जींस, कोरियन शर्ट, हुडी, कार्गो, फॉर्मल पैंट सहित वूलन कपड़ों की पूरी रेंज मौजूद है। स्टूडियो 1990 में कपड़ों की कीमत ₹1000 से शुरू होगी, जबकि हैशटैग और ट्रिपल सेवन में ₹700 से कपड़े उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर शेरू मालिक, इस्लाम कुरैशी, पूर्व पार्षद सालिम,आरिफ़ मुफर्रीद राहत खान, आज़म, अशरफ, आसिफ, रिहान कुरैशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शोरूम के शुभारंभ से स्थानीय व्यापार और रोजगार को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

