रुड़की के रामनगर मंडल में सामूहिक रूप से सुना गया ‘मन की बात’ का 129वां संस्करण, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें संस्करण को रुड़की विधानसभा क्षेत्र के रामनगर मंडल अंतर्गत बूथ संख्या 84 पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी विचारों को गंभीरता से सुना।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र काला, रामनगर मंडल महामंत्री सनी नारंग, बूथ के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने देश की सामूहिक शक्ति, सामाजिक सहभागिता और राष्ट्र निर्माण में आम नागरिकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकता और जनभागीदारी है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग से देशहित में आगे आने का आह्वान किया। साथ ही स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे विषयों पर प्रकाश डालते हुए इन अभियानों को जन आंदोलन बनाने की अपील की।
ज़िला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने कहा ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कई प्रेरक उदाहरण साझा किए, जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव का कारण बन सकते हैं। उनके विचारों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्यों को और अधिक मजबूती से करने तथा समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह जनता और नेतृत्व के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है। इससे कार्यकर्ताओं को नई दिशा और ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकास और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया तथा राष्ट्रसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।



