January 28, 2026

हिट एंड रन मामले का खुलासा, हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से आरोपी को दबोचा

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हिट एंड रन मामले में हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। घने कोहरे और रात्रिकालीन समय में हुई इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी साक्ष्यों के सूक्ष्म विश्लेषण के बाद दिल्ली से घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद करते हुए आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।
घटना दिनांक 06 दिसंबर 2025 की रात्रि लगभग 10:30 बजे की है। ज्वालापुर–बहादराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिदेव मंदिर के समीप, बहादराबाद से ज्वालापुर की ओर जा रहे एक थ्री-व्हीलर को पीछे से एक अज्ञात वाहन ने तेज गति से टक्कर मार दी। उस समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि थ्री-व्हीलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही थाना बहादराबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय नागरिकों की मदद से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान थ्री-व्हीलर चालक केशव निवासी नगीना, जनपद बिजनौर (वर्तमान निवासी ज्वालापुर) ने दम तोड़ दिया। वहीं, वाहन में सवार चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।
मृतक के परिजन जयपाल पुत्र किशन निवासी नगीना, बिजनौर द्वारा थाना बहादराबाद में दिनांक 09 दिसंबर 2025 को मुकदमा अपराध संख्या 517/2025 दर्ज कराया । मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र किए और आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन अध्ययन किया। रात्रि का समय और घना कोहरा होने के कारण प्रारंभिक स्तर पर वाहन की पहचान करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। इसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा से हरिद्वार की ओर आने-जाने वाले वाहनों का डाटा खंगाला तथा सैकड़ों वाहन स्वामियों से संपर्क कर जानकारी जुटाई।
लगातार प्रयासों के बीच एक वाहन चालक द्वारा घटना को प्रत्यक्ष रूप से देखे जाने की अहम सूचना पुलिस को मिली। इस जानकारी के आधार पर पता चला कि दुर्घटना नीले रंग की ब्रेजा कार से हुई थी। पुनः सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण करने पर वाहन संख्या DL3CCP2172 की पुष्टि हुई। तत्पश्चात पुलिस टीम ने दिल्ली के संगम विहार, महरौली क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी चालक संजीव पुत्र राजेन्द्र सिंह को हिरासत में ले लिया तथा घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में विधिक कार्यवाही प्रचलित है और आगे की जांच की जा रही है। इस सफल अनावरण में व0उ0नि0 नितिन बिष्ट, उ0नि0 जगमोहन सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह और कांस्टेबल नितुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। हरिद्वार पुलिस की इस तत्पर और मेहनती कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि कानून से बचना आसान नहीं है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करती रहेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!