रुड़की वासियों को मिली अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा की सौगात: सिविल अस्पताल में ‘केमिलुमिनेसेंस’ मशीन का लोकार्पण
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा ने आज राजकीय उप जिला चिकित्सालय (सिविल अस्पताल), रुड़की में अत्याधुनिक ‘केमिलुमिनेसेंस’ (Chemiluminescence) मशीन का विधिवत लोकार्पण किया। इस मशीन के स्थापित होने से सिविल अस्पताल की जांच सेवाएं और अधिक आधुनिक, सटीक और प्रभावी हो गई हैं।
अब तक रुड़की और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को हार्मोन, कैंसर मार्कर और अन्य जटिल रक्त जांचों के लिए निजी लैब या बड़े शहरों का सहारा लेना पड़ता था। इससे मरीजों को आर्थिक बोझ के साथ-साथ समय की भी परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब यह सभी जांचें सिविल अस्पताल में ही उपलब्ध होंगी, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।
लोकार्पण अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आम जनता को बेहतर, सुलभ और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि केमिलुमिनेसेंस मशीन की मदद से थायरॉइड (TFT), हार्मोन जांच (LH, FSH), कैंसर मार्कर सहित कई महत्वपूर्ण और जटिल रक्त परीक्षण कम समय में और उच्च सटीकता के साथ किए जा सकेंगे। इससे बीमारियों का समय पर पता लग सकेगा और मरीजों को शीघ्र उपचार मिल पाएगा।
विधायक ने यह भी कहा कि इस मशीन से विशेष रूप से निर्धन और मध्यम वर्ग के परिवारों को लाभ मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें महंगी निजी जांचों पर खर्च नहीं करना पड़ेगा। सरकारी अस्पताल में ही उन्नत तकनीक से जांच होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर आमजन का भरोसा और मजबूत होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने विधायक प्रदीप बत्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केमिलुमिनेसेंस तकनीक से अस्पताल की डायग्नोस्टिक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि कई गंभीर बीमारियों की पहचान अब पहले से कहीं अधिक सटीक और तेज गति से हो सकेगी।
कार्यक्रम में मनोज नवानी, डॉ. रजत, संजय, तेजबीरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, चिकित्सक और अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने इसे रुड़की के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी कदम बताया।



