आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कैंसर विरोधी टीकाकरण कैंप का शुभारंभ,रोटरी व इनर व्हील क्लब ने चलाया जागरूकता अभियान
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व समाजसेविका पूजा गुप्ता ने कहा कि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और रोगों के समय पर निदान के लिए यदि व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए, तो उसमें स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने बताया कि छात्राओं के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य संबंधी संदेश तेज़ी से और प्रभावी रूप से फैलता है, जिससे बीमारी की रोकथाम और इलाज दोनों में मदद मिलती है।आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 9 वर्ष से 26 वर्ष तक की छात्राओं के लिए आयोजित कैंसर विरोधी टीकाकरण कैंप का शुभारंभ करते हुए पूजा गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब के संयुक्त प्रयासों से रुड़की क्षेत्र में कई गंभीर बीमारियों के खिलाफ जागरूकता और टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं। इनमें पोलियो, टीबी, अक्षय रोग, दमा, कुष्ठ रोग के साथ-साथ अब कैंसर निरोधी टीकाकरण भी शामिल है, जिससे अब तक हजारों-लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं।उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अंतर्गत मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधाएं सीधे आम जनता तक पहुंचें। इसी प्रकार इनर व्हील क्लब भी समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा मदद पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। दोनों संगठनों के प्रयासों से रुड़की क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।पूजा गुप्ता ने कहा कि रुड़की को शैक्षिक नगरी कहा जाता है, इसलिए यहां से शुरू होने वाला हर सामाजिक और स्वास्थ्य-संबंधी अभियान पूरे प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश लेकर जाता है। छात्राओं को कैंसर के प्रति जागरूक करके भविष्य में महिलाओं के स्वास्थ्य में गंभीर सुधार हो सकता है, क्योंकि देश में बड़ी संख्या में महिलाएं जागरूकता के अभाव में देर से बीमारी का पता लगा पाती हैं।उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां साझा करें और टीकाकरण को बढ़ावा दें, ताकि भविष्य में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का जोखिम कम हो सके।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेविकाओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सुजाता, रमा भार्गव, फरहा मलिक, चंचल वाधवा, नीलम, रजनी नागपाल, डॉक्टर नियति सक्सेना, शशि नीलू धवन, पूजा लूथरा, पूजा गर्ग, निशि मोनिका सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं का टीकाकरण किया गया और उन्हें स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारियां भी प्रदान की गईं। आयोजकों ने बताया कि ऐसे शिविर आगे भी निरंतर लगाए जाएंगे, ताकि युवतियों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ सके और भविष्य में इसकी रोकथाम के प्रयासों को और मजबूती मिले।



